sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:36 IST, January 19th 2025

हमास के संघर्ष विराम में देरी के बाद गाजा में इजराइली हवाई हमले में आठ की मौत

Israel-Hamas War: युद्ध विराम के लागू होने में देरी के बीच गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए।

Israeli strikes in Gaza
Israeli strikes in Gaza | Image: AP

Israel-Hamas War: युद्ध विराम के लागू होने में देरी के बीच गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए। इजरायल ने नाम मिलने तक लड़ाई जारी रखने की कसम खाई थी, क्योंकि युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से लंबी और अनिश्चित प्रक्रिया की शुरुआत मुश्किलों से हुई। इजराइल ने कहा कि हमास ने उन बंधकों के नाम न बताकर संघर्ष विराम की शुरुआत में देरी की है जिन्हें रविवार को रिहा किया जाना था। हमास ने नाम जाहिर करने में देरी की वजह तकनीकी कारणों को बताया था।

गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल ने रविवार के हमले में हताहतों की पुष्टि की है। उसने कहा कि यह हमला तब हुआ जब युद्धविराम को निर्धारित समय पर लागू होने में देरी हुई। स्थानीय समयानुसार संघर्षविराम सुबह आठ बजे के करीब लागू होना था। युद्ध विराम अंततः संघर्ष को समाप्त करने और 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में अपहृत लगभग 100 बंधकों को वापस लाने की दिशा में पहला कदम है।

अपडेटेड 15:36 IST, January 19th 2025