sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 10:06 IST, November 29th 2024

Ecuador: आसमान से सड़क पर अचानक गिरी फाइटर प्लेन, कैमरे में कैद पायलट की मौत का VIDEO

दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आसमान से सड़क पर अचानक एक फाइटर प्लेन गिर जाता है। हादसे में पायलट की मौत हो गई। घटना का वीडियो काफी भयावह है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में एक प्लेन हादसा हुआ है। यहां सांता एलेना शहर में एक फाइटर प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में दो पायलट की मौत हो गई। प्लेन आसमान से अचानक शहर में बीच सड़क पर एक कार पर आ गिरी। गिरने के बाद ये हो हिस्सों में बंट गई। घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है जो काफी भयावह है।

जानकारी के मुताबिक यह विमान हादसा मंगलवार (26 नवंबर) को हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि  इक्वाडोर के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सांता एलेना में एक व्यस्त सड़क पर फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो पायलट की मौत हो गई। इनमें से एक इक्वाडोर में सुपरसोनिक विमान उड़ाने वाली पहली महिला भी शामिल है।

देश की पहली महिला फाइटर की मौत

इक्वाडोरियन वायु सेना ने पीड़ितों की पहचान कैप्टन डायना रुइज, और कैडेट जुआन पाचेको के रूप में की है। डायना 2014 में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली इक्वाडोरियन महिला बनीं थी। दो सीटों वाला विमान, डायमंड DA20-C1, एक प्रशिक्षण उड़ान का संचालन कर रहा था, जब यह अचानक ला लिबर्टाड शहर में एलेओडोरो सोलोरजानो एवेन्यू पर गिर गया।

वीडियो में फाइटर जेट को एक एसयूवी कार से टकराते हुए देखा सकता है। कार के पीछे यात्रा कर रहे एक बाइक सवार को भी चोट आई है। इसके दाहिने पंख ने एक दूसरे मोटरसाइकिल सवार को भी जमीन पर गिरा दिया। इक्वाडोरियन वायु सेना ने एक बयान में कहा कि जेट ने सेलिनास वायु सेना बेस से उड़ान भरी थी।  इक्वाडोरियन वायु सेना ने इस दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। 

यह भी पढ़ें: कोलंबिया एयरपोर्ट पर अफरातफरी, उड़ान के समय इंजन से निकला धुआं, Video
 

Updated 10:06 IST, November 29th 2024