sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:16 IST, November 7th 2024

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को बधाई दी

4 milestones achieved in Donald Trump's victory
राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई | Image: AP

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को बधाई दी और चीन तथा अमेरिका से संवाद एवं संचार को मजबूत करके मतभेदों को दूर करने का सही तरीका तलाशने का अनुरोध किया।

सीएनएन की खबर के अनुसार शी ने ट्रंप को उनकी शानदार जीत पर बधाई देने के लिए उनसे बात की। हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बारे में एक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दूसरी बार जीत हासिल की, जो अमेरिकी चुनावी इतिहास में सबसे उल्लेखनीय वापसी में से एक है।

मीडिया की खबरों के अनुसार शी ने ट्रंप को दिए अपने बधाई संदेश में दोनों देशों से संवाद और संचार को मजबूत करने, मतभेदों को दूर करने तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को बढ़ाने का अनुरोध किया।

शी ने कहा, ‘‘मैं चीन और अमेरिका से पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बढ़ाने का आग्रह करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चीन और अमेरिका से नए युग में साथ मिलकर चलने के लिए सही रास्ता अपनाने का अनुरोध करता हूं।’’

शी ने कहा कि दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं वाले दोनों देशों को संवाद और संचार को मजबूत करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति हान झेंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को बधाई संदेश भेजा।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:16 IST, November 7th 2024