Published 18:35 IST, November 6th 2024
Trump के जीतते ही होश खो बैठे जस्टिन ट्रूडो! कहा- कनाडा और अमेरिका की दोस्ती से जलती है दुनिया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है, लेकिन अपने बधाई संदेश में ट्रूडो ने विवादित बयान दे दिया है।
Canada PM Justin Trudeau Controversial Statement after Donald Trump Wins: अमेरिका में आखिरकार कुर्सी की दौड़ खत्म हो गई है। रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है, जबकि उपराष्ट्रपति और डेमोक्राटिक पार्टी की प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट कमला हैरिस हार गईं हैं।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की इस जीत के बाद उन्हें दुनियाभर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत दुनिया के तमाम शीर्ष नेताओं ने ट्रंप (Trump) को उनकी जीत के लिए बधाई दी. लेकिन कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ट्रंप (Trump) के जीतने के बाद होश खो बैठे हैं। ट्रूडो (Trudeau) ट्रंप (Trump) को बधाई देते हुए जोश-जोश में विवादित बयान दे बैठे हैं।
जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अपने बयान में जो कहा है, उसे भारत (India) के लिए तंज के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल ट्रूडो (Trudeau) ने अपने इस पोस्ट में ईर्ष्या की बात कही है। ट्रूडो (Trudeau) ने अपनी और ट्रंप (Trump) की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई। कनाडा और अमेरिका की दोस्ती से दुनिया जलती है। मैं जानता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप और मैं हमारे दोनों देशों के लिए अधिक अवसर बनाने, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।
इस वक्त भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच जो माहौल है, उसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रूडो (Trudeau) ने अपने इस बधाई संदेश में जलन का जिक्र भारत के लिए किया होगा, लेकिन आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का भारत, खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ बड़ा खास रिश्ता है। ट्रंप (Trump) मोदी (Modi) को अपना पक्का दोस्त मानते हैं। अपने पहले कार्यकाल में वो अमेरिका में बड़ी धूमधाम से PM मोदी की मेजबानी कर चुके हैं। वहीं भारत ने भी ट्रंप को अपने यहां बुलाया था।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ट्रूडो (Trudeau) ट्रंप (Trump) को भारत के खिलाफ करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन ट्रंप (Trump) का भारत (India) के प्रति रवैया हर किसी ने देखा है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कट्टरपंथी खालिस्तानी संगठनों को लेकर भी सख्त रुख रहा है।
ये भी पढ़ें- Trump के जीतते ही चमकेगी Virat Kohli की किस्मत? पिछला आंकड़ा देखकर आप भी कहेंगे भई वाह…
Updated 18:35 IST, November 6th 2024