Published 13:12 IST, December 8th 2024
BREAKING: गृह युद्ध की आग में जल रहा सीरिया, विद्रोहियों ने जारी किया देश का नया झंडा
बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि सीरिया में विद्रोही गुट ने नया झंडा जारी कर दिया है। वहीं, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं।
Syria New Flag: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही है, ऐसे में अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि सीरिया में विद्रोही गुट ने नया झंडा जारी कर दिया है। विद्रोही कमांडर हसन अब्देल गनी ने कहा है कि, ‘हमारी सेना ने राजधानी दमिश्क को घेरने का अंतिम चरण शुरू कर दिया है।’
सीरिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिगड़े हालात के बीच कथिततौर पर सीरिया में तख्तापलट हो गया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों को सरेंडर करने का आदेश दिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान गायब हो गया है। वहीं सीरियाई विपक्षी युद्ध निगरानी संस्था के प्रमुख की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं।
रविवार तड़के राष्ट्रपति असद ने भरी थी उड़ान
‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के रामी अब्दुर्रहमान ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि असद ने रविवार तड़के दमिश्क से उड़ान भरी। राष्ट्रपति के देश छोड़कर जाने की खबर उस वक्त सामने आई है जब विद्रोही बलों ने दावा किया कि वह राजधानी दमिश्क में घुसने लगे हैं और उनका मुकाबला करने के लिए सीरियाई सेना डटी नहीं है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीरिया के राष्ट्रपति के बाद, सैनिक भी दमिश्क एयरपोर्ट छोड़कर भाग चुके हैं। वहीं राजधानी के निवासियों का कहना है कि उन्होंने गोलीबारी और विस्फोटकों की आवाज सुनी है।
विपक्ष को सत्ता सौंपने के लिए तैयार- सीरियाई PM
देश में तख्तापलट की खबरों के बीच सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने एक वीडियो बयान जारी किया है जिसमें उनका कहना है कि वह शासन की बागडोर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने के लिए तैयार हैं। सीरियाई पीएम जलाली ने कहा- 'मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है।' उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि वह सुबह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे। साथ ही उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का निवेदन किया है। हालांकि जलाली ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर जाने संबंधी खबरों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी।
Updated 14:24 IST, December 8th 2024