पब्लिश्ड 16:58 IST, January 15th 2025
Breaking: ईरानी पुलिस का ट्रेनिंग प्लेन क्रैश, पायलट, को-पायलट समेत फ्लाइट इंजीनियर की मौत
ईरान में पुलिस का ट्रेनिंग विमान तकनीकी खराबी के चलते रश्त शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट, सह-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर की मौत हो गई।
Iranian Police Training Plane Crashes: ईरान में पुलिस का ट्रेनिंग विमान तकनीकी खराबी के चलते रश्त शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट, सह-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। रश्त शहर के पास हल्के इंजन वाले प्रशिक्षण विमान के तकनीकी खराबी के कारण वो अचानिक नीचे आ गिरा।
हाल ही में ईरान से एक और प्लने क्रैश की खबर मिली थी, जिसमें ईरान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में एक प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के 2 सदस्यों की मौत हो गई। IRGC के कुद्स बेस पब्लिक रिलेशन ऑफिस के मुताबिक, गोलेस्तान प्रांत में IRGC के नेयनावा ब्रिगेड के कमांडर हामिद मजांदरानी और IRGC ग्राउंड फोर्स के सदस्य हामिद जंदाघी की दक्षिण-पूर्वी ईरान के सरवन में सैन्य अभ्यास के दौरान विमान दुर्घटना में मौत हो गई।
ब्राजील में भी हुआ प्लेन क्रैश, 62 मौतें
पिछले साल अगस्त में ब्राजील में एक प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें सवार लोगों की मौत हो गई थी। ब्राजील में 9 अगस्त को 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी. दुर्घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि ब्राजील के साओ पाउलो के पास 62 लोगों को ले जा रहा एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
विन्हेडो के पास वैलिनहोस के शहर के अधिकारियों ने बताया था कि कोई भी जिंदा नहीं बचा है और स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है। एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था। साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे।
58 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे सवार
बड़े हादसे के बाद एयरलाइन वोपास ने बयान में बताया था कि साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलहोस के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई।
अपडेटेड 17:58 IST, January 15th 2025