sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:07 IST, September 7th 2024

BREAKING: सुनीता विलियम्‍स को वापस लिए बिना लौटा स्‍टारलाइनर, न्‍यू मैक्सिको में हुई लैंडिंग- VIDEO

सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में ले जाना वाला स्पेसक्राफ्ट वापस पृथ्वी पर लौट आया है। न्यू मैक्सिको में स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग हुई।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Sunita Williams Starliner Landing
Sunita Williams Starliner Landing | Image: Nasa

Sunita Williams News: बोइंग का स्टारलाइनर स्पेस शटल, जो नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में लेकर गया था उसकी धरती पर वापसी हो गई है। न्यू मेक्सिको में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग हुई। NASA ने बोइंग स्टारलाइन की लैंडिंग का एक वीडियो भी जारी किया है।

आज सुबह ही स्पेसक्राफ्ट धरती पर वापस लौटने के लिए रवाना हुआ था। NASA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार तड़के 3.30 बजे स्पेस स्टेशन से अलग हुआ। यह सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर में लैंड हुआ। सुनीता विलियम्स के बिना ही स्पेसक्राइट धरती पर वापस लौट आया है। 

स्टारलाइनर की लैंडिंग का VIDEO 

NASA की ओर से लैंडिंग का जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें देखने मिल रहा है कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के लैंड होने से ठीक पहले तीन पैराशूट खुल गए। फिर वह सुरक्षित धरती पर लैंडिंग करने में कामयाब हुआ। 

जून में अंतरिक्ष में गई थीं सुनीता विलियम्स

गौरतलब है कि 5 जून को स्टारलाइन सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा था। तकनीकी खामी की वजह से उनकी वापसी नहीं हो पाई। नासा ने बोइंग कंपनी के साथ स्टारलाइनर से उन दोनों को वापस नहीं लाने का फैसला लिया था। नासा ने इसके जरिए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को ‘रिस्की’ माना गया। इसके बाद दोनों के बिना ही स्टारलाइनर की धरती पर वापसी की योजना बनाई गई। 

कब होगी सुनीता विलियम्स की वापसी? 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। NASA ने ऐलान किया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को फरवरी 2025 में वापस लाया जाएगा। विल्मोर और विलियम्स फरवरी 2025 तक ऑपरेशन 71/72 क्रू टीम के हिस्से के रूप में औपचारिक रूप से अपना काम जारी रखेंगे। वे एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के लिए नियुक्त दो अन्य क्रू टीमों के सदस्यों के साथ ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर घर लौटेंगे। यानी 8 दिन के मिशन पर गए सुनीता विल्मोर और बुच विलियम्स को वहां 8 महीने रुकना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: क्या है क्रू ड्रैगन जिससे सुनीता विलियम्स की होगी घर वापसी? रेस्क्यू मिशन के लिए बनाया ये प्लान

अपडेटेड 10:33 IST, September 7th 2024