sb.scorecardresearch

Published 13:34 IST, December 25th 2024

Kazakhstan Plane Crash: Christmas पर इंतजार करता रह गया परिवार, 66 मौत का विमान बनी अरजबैजान एयरलाइंस की ये फ्लाइट, VIDEO

Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश कर गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Azerbaijan Airlines Plane Crashes
Azerbaijan Airlines Plane Crashes | Image: X

Kazakhstan Plane Crash:  कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश (Azerbaijan Airlines Plane Crashes) कर गया है। विमान में 72 लोग सवार थे। इनमें 5 क्रू मेंबर हैं। जानकारी के मुताबिक 66 लोगों की मौत हो गई है। मध्य एशियाई देश के आपात स्थिति मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट्स से संकेत मिला है कि विमान में मौजूद कुछ लोग जीवित बच गए हैं।

दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। विमान में लगी आग को बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है। बता दें कि यह विमान अज़रबैजान एयरलाइंस संचालित करता था। यह बाकू से उड़ान भरकर रूस के चेचन्या के ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन, ग्रोज्नी में कोहरे के कारण इसका रूट बदल दिया गया था।

विमान में सवार थे इतने यात्री

कुछ ट्विटर हैंडल पर ये भी कहा जा रहा है कि उसमें 105 यात्री थे। जिसमें से ज्यादातर अजरबैजानी और रूसी नागरिक थे। सोशल मीडिया पर ये भी जानकारी आ रही है कि इनमें से करीब 10 यात्री हादसे में बच भी गए हैं।अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था। इसका नंबर था J2-8243। बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में विमान क्रैश कर गया।

Updated 14:00 IST, December 25th 2024