sb.scorecardresearch

Published 14:36 IST, December 25th 2024

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन ने क्रैश से पहले अक्तौ एयरपोर्ट के ऊपर काटे थे चक्कर, मांगी इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत, लेकिन...

Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में क्रैश हुआ यात्री विमान अजरबैजान एयरलाइन का एम्ब्रेयर E190AR प्लेन था। बाकू से रूसी शहर ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Kazakhstan Plane Crash
Kazakhstan Plane Crash | Image: Video Grab

Kazakhstan Plane Crash: क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान में 'मौत का विमान' कई जिंदगियों को निगल गया। विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे। आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन बताया जाता है कि कजाकिस्तान में हादसे का शिकार होने के बाद इस प्लेन में सवार रहे सिर्फ 6 यात्री जिंदा बचे हैं। 66 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सामने आया है कि इस यात्री विमान ने कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर पहले चक्कर काटे थे और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थीं। कजाकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने पुष्टि की है कि दुर्घटनास्थल पर प्लेन में आग लग गई।

हादसे का शिकार हुआ यात्री विमान अजरबैजान एयरलाइन का था। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एम्ब्रेयर E190AR था। दुर्घटना से पहले विमान ने अक्तौ एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाया और आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। हालांकि अक्तौ एयरपोर्ट के नजदीक ही इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया। जमीन से टकराते ही यात्री विमान में आग लग गई। दूर तलक देखा गया कि विमान जमीन पर उतरने के बाद अनियंत्रित हो गया और आग के गोले में बदल गया। कजाकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि इमरजेंसी टीमों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचने पर विमान में आग की लपटें देखीं।

कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश की तस्वीरें काफी खौफनाक

सोशल मीडिया पर प्लेन के आसमान से उतरते हुए और जमीन पर क्रैश होने के बाद की तस्वीरें आई हैं। तस्वीरों में विमान को जमीन पर गिरता हुआ देखा गया है, जो जमीन टच करते ही आग के गोले में बदल गया। कुछ तस्वीरें दूर से सामने आई हैं, जिनमें प्लेन के क्रैश होने के बाद उसका काला धुआं कई किलोमीटर तक दिखा। एक अन्य तस्वीर में प्लेन का मलबा देखा गया है।

रूसी शहर के लिए निकला प्लेन कजाकिस्तान जा पहुंचा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री विमान अजरबैजान से दक्षिणी रूस जा रहा था। प्लेन ने बाकू से उड़ान भरी और उसके रूस के चेचन्या के ग्रोजनी जा रहा था, लेकिन ग्रोजनी में कोहरे के कारण उसका रास्ता बदल दिया गया था। रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, चेचन्या एयरपोर्ट की तरफ से पुष्टि की गई कि बाकू से उड़ान भरने वाला विमान, जो कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, को पहले माखचकाला और फिर ग्रोजनी में कोहरे के कारण अक्तौ की ओर मोड़ दिया गया था।

अजरबैजान एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'अजरबैजान एयरलाइंस की तरफ से संचालित एम्ब्रेयर 190 विमान, जिसकी उड़ान संख्या J2-8243 बाकू-ग्रोजनी रूट पर थी। उसने अक्तौ शहर के पास लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर आपातकालीन लैंडिंग की।' पोस्ट में आगे कहा गया, ‘घटना के बारे में ज्यादा जानकारी जल्द दी जाएगी।’

यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर इंतजार करता रह गया परिवार, 66 मौत का विमान बनी ये फ्लाइट

Updated 14:36 IST, December 25th 2024