sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:13 IST, January 13th 2025

भारत और सऊदी के बीच हज को लेकर समझौता, कोटे में कोई बदलाव नहीं

भारत ने सऊदी अरब के साथ इस साल के हज को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किया और पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया है।

New Haj policy introduced
हज नीति | Image: PTI

भारत ने सोमवार को सऊदी अरब के साथ इस साल के हज को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किया और पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के बीच इस समझौते का स्वागत किया और कहा कि सरकार भारतीय हज यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने जेद्दा में सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।

रीजीजू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया के साथ हज समझौते 2025 पर हस्ताक्षर किए गए। हज-2025 के लिए भारत से 1,75,025 तीर्थयात्रियों के कोटा को अंतिम रूप दिया गया। हम अपने सभी हजयात्रियों को सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उनका कहना था, ‘‘सऊदी के हज और उमरा मंत्री के साथ बैठक में हमने हज-2025 से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की और भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए इस हज यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के उपायों पर विचार किया। इससे हमारे द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं इस समझौते का स्वागत करता हूं जो भारत के हज यात्रियों के लिए अद्भुत खबर है। हमारी सरकार तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

पिछले महीने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रीजीजू ने कहा था कि वर्ष 2025 के लिए कोटा के तहत 70 प्रतिशत हज यात्री भारतीय हज समिति और 30 प्रतिशत निजी टूर ऑपरेटर के माध्यम से जाएंगे।

अपडेटेड 21:13 IST, January 13th 2025