sb.scorecardresearch

Published 09:25 IST, December 29th 2024

क्या 179 लोगों को निगल गया प्लेन? दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे में अब तक 2 जिंदा निकले, सवार थे 181 लोग... रेस्क्यू जारी

दुर्घटना उस समय हुई जब जेजू एयरलाइन का विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था। इसने थाइलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरी थीं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
South Korea Plane Crash
South Korea Plane Crash | Image: AP

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 179 लोगों को मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे में केवल 2 लोगों को ही बचाया गया। प्लेन में175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स समेत कुल 181 लोग सवार थे। अबतक 85 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 

दुर्घटना उस समय हुई जब जेजू एयरलाइन का विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था। इसने थाइलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरी थीं। अधिकारियों को डर है कि मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर की दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 179 तक बढ़ सकती है। रेस्क्यू फिलहाल जारी है। 

रनवे से उतरकर दूर तक फिसला प्लेन, फिर…

जेजू एयर की उड़ान 7C2216, एक बोइंग 737-800 रनवे से आगे निकल गई और फिर बाउंड्री वाल से टकरा गई और प्लेन में भीषण आग लग गई। 

जीओनम अग्निशमन सेवा मुख्यालय के अनुसार रेस्क्यू के दौरान जो लोग जीवित बचे हैं, वह दोनों क्रू मेंबर्स के सदस्य हैं। प्लेन में सवार 175 यात्रियों में से अबतक कोई भी जीवित नहीं मिला है। 

पहले कजाकिस्तान और अब साउथ कोरिया... पिछले 4 दिनों में दो बड़े प्लेन हादसे ने दुनिया को दहला दिया है। रविवार (29 दिसंबर) को 181 लोगों को लेकर जा रहा एक प्लेन साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। प्लेन बाउंड्री वाल से टकराया और उसमें भीषण आग लग गई।

हादसे का सामने आया खौफनाक VIDEO

मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें देखने मिल रहा है कि किस तरह विमान रनवे पर उतरने के समय दूर तक फिसलता गया। फिर आगे जाकर एक फेंसिंग से टकरा गया। टक्कर के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया।

अधिकारियों ने मुताबिक विमान स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 9:07 बजे एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे से उतर गया और बाउंड्री वाल से टकरा गया।

कजाकिस्तान हादसे में हुई 38 लोगों की मौत

इससे पहले क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान में प्लेन हादसा हुआ था। फ्लाइट J2-8243 कजाकिस्तान के अक्ताउ में क्रैश कर गया। हादसे में दो पायलट और क्रू मेंबर समेत 38 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Kazakhstan Plane Crash: लबों पर दुआ, आंखों में मौत का खौफ... प्लेन क्रैश से चंद सेकेंड पहले ऐसा था अंदर का मौहाल, VIDEO

Updated 09:57 IST, December 29th 2024