Shubhamvada Pandey

Neeraj Chopra Marriage: झटपट शादी के बाद अब नीरज चोपड़ा और हिमानी कहां मना रहे हनीमून?

19 जनवरी की रात को ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शादी की सिर्फ तीन तस्वीरें शेयर कर फैंस से अपनी शादी की खुशखबरी शेयर की। 
 

Source: Instagram

नीरज चोपड़ा की शादी एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें उनके परिवार के सिर्फ कुछ लोग ही मौजूद थे। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने चोरी-छुपके 17 जनवरी को ही शादी कर ली थी। 
 

Source: Instagram

शादी के दो दिन बाद नीरज चोपड़ा ने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। शादी के तुरंत बाद ही नीरज चोपड़ा वाइफ हिमानी मोर के साथ हनीमून पर निकल गए। 
 

Source: Instagram

नीरज चोपड़ा वाइफ हिमानी के साथ हनीमून के लिए कहां गए? फैंस इस बात को जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं। आइए बतातें हैं नीरज और हिमानी कहां गए हनीमून के लिए?
 

Source: Instagram

नीरज चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में बेहद सीक्रेटिव वेडिंग की। अब धीरे-धीरे उनकी इस सीक्रेट शादी के कई राज सामने आ रहे हैं। 
 

Source: Instagram

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद ये कपल तुरंत ही अपने हनीमून के लिए रवाना हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि नीरज और हिमानी हनीमून के लिए अमेरिका गए हैं। 
 

Source: Instagram

नीरज और हिमानी की शादी इतनी प्राइवेट थी कि वहां के CCTV कैमरों पर काला टेप चिपकाया गया था। साथ ही शादी में आए पंडितजी कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करते थे। 
 

Source: Instagram

Next Story