Shubhamvada Pandey

चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर साउथ अफ्रीका दौरे तक, देखें 2025 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

साल 2024 टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जून में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।  

Source: AP

टीम इंडिया के सामने साल 2025 में कई बड़ी चुनौतियां है। भारतीय टीम की चुनौतियों से पहले आइए जानते हैं क्या है टीम इंडिया का साल 2025 का शेड्यूल? 

Source: AP

टीम इंडिया को 2025 में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से खेलना है जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट होगा। 

Source: ICC

इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जनवरी से लेकर फरवरी तक खेली जाएगी। 

Source: AP

इसके बाद 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को खेलना है। लेकिन अभी ये तय नहीं हुआ है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं।  

Source: ICC

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल खेला जाएगा। जिसमें भारत का रिजल्ट अभी तय नहीं है।  

Source: BCCI

टीम इंडिया जून से अगस्त कर इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जो जून से अगस्त तक खेली जाएगी। 

Source: BCCI.TV

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जाएगी।  

Source: BCCI

बांग्लादेश दौरे के बाद से वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। जो अक्टूबर में खेला जाएगा। 

Source: AP

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। जो अक्टूबर से नवंबर के बीच खेली जाएगी। 

Source: BCCI/X

इसके बाद टीम इंडिया साल 2025 के अंत में यानी नवंबर से दिसंबर तक साउथ अफ्रीका दौरे पर रहेगी। जहां भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।  

Source: X

Next Story