Shubhamvada Pandey
ऋषभ पंत ने कर ली धोनी की बराबरी, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेट कीपर्स की लिस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 634 दिनों का सूखा खत्म करते हुए शतक जड़ा।
Source: BCCI
चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए।
Source: Instagram
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में घायल होने वाले पंत ने इसी मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की है और आते ही शानदार शतक जड़ दिया।
Source: instagram
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में ऋषभ पंत के बल्ले से निकला ये शतक उनके टेस्ट क्रिकेट का छठा शतक था। इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली।
Source: X
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसी भारतीय खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड एमएस धोनी (6) के नाम था जो अब ऋषभ पंत के नाम भी दर्ज हो गया है।
Source: X
धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में कुल 6 शतक जमाए थे, जबकि ऋषभ पंत ने 34वें टेस्ट में ही इसकी बराबरी कर ली।
Source: PTI
Next Story