Shubhamvada Pandey

दिल्ली में BAN के खिलाफ दूसरा T20 मैच, लगातार 7वीं सीरीज सील करने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड

भारत बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही ये दूसरी बार होगा जब दिल्ली की इस पिच पर भारत-बांग्लादेश दूसरी बार आमने-सामने होंगे। 
 

Source: Instagram

पांच साल पहले 2019 में दोनों टीमें इसी पिच पर आमने-सामने आईं थी। जिसमें भारत को हराकर बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश ने भारत को उस मैच में 7 विकेट से हराया था। 

Source: Instagram

अब 5 साल बाद जब दोनों टीमें फिर से T20 मैच खेलने के लिए दिल्ली के मैदान पर आमने-सामने खड़े हैं, तो जाहिर है ऐसे में पुरानी यादें ताजा हो गईं होंगी। 

Source: Instagram

उन यादों से हौसला लेकर बांग्लादेश सीरीज में बराबरी करना चाहेगा वहीं टीम इंडिया उसका वो हाल करना जो उसने T20 फॉर्मेट में 2 साल में 5 टीमों का अपनी सरजमीं पर किया है। 

Source: Instagram

साल 2022 से अब तक टीम इंडिया अपनी जमीन पर 5 टीमों के खिलाफ 6 सीरीज जीत चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ भी अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो भारतीय टीम अपनी जमीं पर 7वीं सीरीज पर कब्जा कर लेगी। 

Source: X

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 

Source: X


दिल्ली में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज के साथ ही टीम इंडिया 7वीं लगातार सीरीज अपनी सरजमीं पर जीत लेगी। 
 

Source: x

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। 
 

Source: X

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से मयंक यादव और नीतिश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया था। 

Source: X

मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। 

Source: X