Shubhamvada Pandey
आखिर कैसे शिखर धवन का नाम पड़ा 'गब्बर', किसने दिया Mr. ICC को ये टाइटल?
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
Source: Instagram
शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। शिखर धवन ने अपने वीडियो में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की बात कही। आईपीएल में धवन खेलेंगे या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं है।
Source: Instagram
क्रिकेट जगत में शिखर धवन को एक विशेष नाम से जानते हैं और ये नाम है 'गब्बर'। बहुत से क्रिकेट फैंस ये बात नहीं जानते हैं कि आखिर धवन को गब्बर क्यों बुलाया जाता और उनको ये नाम किसने दिया?
Source: Instagram
शिखर धवन ने बताया था कि रणजी मैच के दौरान बल्लेबाजों के बीच लंबी साझेदारी लग गई थी। वह सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। टीम के खिलाड़ी थोड़े निराश लग रहे थे।
Source: Instagram
ऐसे में धवन ने बताया कि वो चिल्लाए, 'बहुत याराना है सुअर के बच्चों'। बता दें कि यह फेमस मूवी 'शोले' का डायलॉग है। इसमें एक्टर अमजद खान गब्बर का किरदार निभा रहे थे, उन्होंने ये डायलॉग बोला था।
Source: Instagram
ऐसे में जब धवन ने गब्बर का यह डायलॉग रिपीट किया। तो हर कोई हंसने लगा। इसके बाद टीम के कोच रवि दहिया ने धवन का नाम गब्बर रख दिया।
Source: Instagram
ये नाम इतना मशहूर हुआ कि बाद में सब शिखर धवन को गब्बर के नाम से ही जानने लगे। 42 नंबर की जर्सी पहनने वाले शिखर धवन ने भारत के लिए अब तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले।
Source: Instagram
Next Story