Sadhna Mishra
शनि की क्रूर दृष्टि से जीवन का हो गया है बुरा हाल, करें ये उपाय; जाग उठेगी किस्मत
शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। मान्यता है कि वह व्यक्ति को उसके कर्मों से आधार पर फल देते हैं।
Source: shutterstock
अगर आप नहीं चाहते कि शनि देव की क्रूर दृष्टि आप पर पड़े, तो आपको शनिवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए।
Source: freepik
बिजनेस के लिए: शनिवार के दिन 'ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः' का जाप करते हुए पीपल के 11 पत्तों की माला शनि मंदिर में अर्पित करें।
Source: freepik
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शनिदेव को खुश करने के लिए शनिवार को कौवे को रोटी जरूर खिलानी चाहिए।
Source: freepik
काले कुत्ते को शनिदेव का वाहन माना जाता है। ऐसे में शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी या खाना खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
Source: freepik
सफलता में कठिनाई हो रही है, तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में शनि देव का ध्यान करते हुए कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें।
Source: freepik
शनिवार के दिन शनि ग्रह से संबंधित वस्तुओं जैसे साबुत उड़द, लोहा, तेल, तिल के बीज, काले कपड़े का दान करना चाहिए।
Source: freepik
शनिवार के दिन सुबह पीपल को जल अर्पित करने और शाम को दिया जलाकर सात बार परिक्रमा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
Source: freepik
Next Story