Sadhna Mishra
भोलेनाथ को करना है प्रसन्न? तो इस विधि से सोमवार करें पूजा
सोमवार के दिन शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस विधि से पूजा करें और इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
Source: shutterstock
अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं, तो भगवान शिव का जलाभिषेक जरुर करें। साथ ही देवी पार्वती और नंदी को भी गंगाजल या दूध चढ़ाएं।
Source: shutterstock
शिव जो को प्रिय बेल पत्र, धतूरा, भांग, चंदन, चावल चढ़ाएं। इसके बाद शिव जी के साथ माता पार्वती और गणेश जी को तिलक लगाएं।
Source: shutterstock
सोमवार के दिन 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र को बेहद ही चमत्कारी माना जाता है।
Source: shutterstock
Next Story