Garima Garg

शनिदेव पर जरूर चढ़ानी चाहिए ये 17 चीजें

Shani dev samagri list in hindi: शनिवार के दिन यदि आप शनिदेव की पूजा कर रहे हैं तो ऐसे में आप पूजन के दौरान कुछ सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में...

Source: social media

शनि देव की पूजा में काले तिल, काला धागा और चावल इन तीनों का इस्तेमाल किया जाता है। कहते हैं इनके इस्तेमाल से भगवान शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।

Source: shutterstock

भगवान शनि देव को काला रंग पसंद है। ऐसे में उनकी पूजा में काले फूल और काले फलों का इस्तेमाल किया जाता है।

Source: Instagram

व्यक्ति को शनि देव की पूजा में दीपक के साथ-साथ अगरबत्ती का भी इस्तेमाल करना चाहिए। 

Source: Freepik

बता दें कि शनिदेव की पूजा में मीठा तेल और सरसों भी जरूर इस्तेमाल में होता है। इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। 

Source: shutterstock

शनिवार के दिन शनि देव पर नैवेद्य मिठाइयों का भी इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। 

Source: Shutterstock

पूजा के बाद यदि उनकी आरती कपूर से की जाए तो इससे विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।

Source: Freepik/AI

यदि आप घर के मंदिर में शनि देव की तस्वीर तथा यंत्र रखते हैं तो इससे शनि दोष से राहत मिल सकती है।

Source: AI

शनि देव पर भोग के रूप में तेल में बनी पूड़ियों का इस्तेमाल होता है। बता दें कि शनिदेव पर काला उड़द और लौंग भी चढ़ाई जाती है।

Source: AI

इसके अलावा इलायची और पान सुपारी भी शनि देव को बहुत पसंद हैं। ऐसे में आप शनिवार के दिन ये तीनों भी चढ़ा सकते हैं।

Source: Shutterstock

Next Story