Kajal .

विनायक चतुर्थी पर गणेश जी को लगाएं इन 10 चीजों का भोग

गणेश जी का प्रिय भोग मोदक को माना जाता है। इस दिन गुड़ और नारियल के मिश्रण से तैयार कर आप गणेशजी को मोदक का भोग लगा सकते हैं। 

Source: Freepik

बेसन या सूजी से बना लड्डू भी आप विनायक चतुर्थी के मौके पर गणेश जी को अर्पित कर सकते हैं। इससे आपका हर मनोकामना पूरी होगी।  

Source: Amazon

विनायक चतुर्थी पर गणपति जी को बूंदी के लड्डू का भोग अवश्य लगाएं। इससे घर में खुशहाली आएगी। 

Source: Freepik

हर पूजा में नारियल को प्रसाद के रूप में जरूर शामिल किया जाता है। नारियल विशेष रूप से गणेश जी के प्रिय होते हैं। 

Source: Freepik

ताजे फल जैसे केले, सेब, संतरे, नारियल, अनार आदि को भोग के रूप में गणपति जी को अर्पित किया जा सकता है। इससे बप्पा जल्दी खुश होते हैं।  

Source: Citrus Fruits

दूध, दही, शहद, घी और चीनी का मिश्रण तैयार कर आप इस पंचामृत से भगवान को भोग लगा सकते हैं।  

Source: tarladalal.com

चावल, दूध, चीनी और इलायची से बनी खीर बप्पा को बेहद पसंद है। इसका भोग लगाने से बप्पा अति प्रसन्न हो जाते हैं।  

Source: Freepik

गणेश जी को तिल और गुड़ का मिश्रण या तिल के लड्डू का भोग लगाना भी अति शुभ माना जाता है। 

Source: YouTube Screengrab

गणपति जी को विनायक चतुर्थी के मौके पर शहद का भोग लगाया जा सकता है। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। 

Source: Freepik

विनायक चतुर्थी के मौके पर आप गणपति बप्पा को पनीर से बनाई मिठाई का भोग भी लगा सकते हैं।  

Source: Pexels

Next Story