Garima Garg

Nutmeg: जायफल खाने से क्या फायदा होता है?

हर रसोई घर की शान उसके मसाले होते हैं। उन्हीं में से एक है जायफल। जायफल न केवल खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि सेहत के लिए भी उपयोगी होता है।

Source: Freepik

जायफल के अंदर कई जरूरी पोषक तत्व जैसे फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई आदि गुण पाएं जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। 

Source: freepik

बता दें कि जायफल की तासीर बेहद ही गर्म होती है। ऐसे में सर्दियों में इसका सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। 

Source: freepik ai

जायफल के सेवन से सर्दी जुकाम की समस्या से आराम मिल सकता है। यह बदलते मौसम में आपको मौसमी बीमारी से बचा सकती है। 

Source: freepik ai

अक्सर लोग ठंड के मौसम में अपनी डाइट में ऑयली फूड को जोड़ लेते हैं, जिससे न केवल पेट की समस्या हो सकती हैं बल्कि कब्ज और अपच की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। 

Source: freepik

बता दें कि यदि जायफल को पीसकर उसमें शहद मिलाकर बच्चों को चटाया जाए तो इससे उनके शरीर को गर्मी मिलती है। 

Source: canva

साथ ही शहद और जायफल को खाने से शरीर में जमा कफ पिघलने लगता है और बाहर निकल आता है। यानी जिन लोगों को कोल्ड रहता है वे अपनी डाइट में जायफल को जोड़ सकते हैं। 

Source: Cough is an inflammation of airways.

यदि आपके शरीर में दर्द रहता है तो ऐसे में आप जायफल को अपनी डाइट में जोड़ सकते हैं। यह हड्डियों और मांसपेशियों के दर्द को भी दूर करने में उपयोगी है। 

Source: Pexels

इम्यूनिटी को बढ़ाने में जायफल आपके बेहद काम आ सकता है। यह रोग प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत करने में उपयोगी है। 

Source: Freepik

बता दें कि जैसे जैसे मौसम बदलता है वैसे-वैसे लोग मौसमी बीमारी का शिकार होते हैं। साथ ही संक्रमण का भी शिकार हो जाते हैं। 

Source: representative

Next Story