Kajal .
Budhwar Vrat: करने जा रहे हैं बुधवार का व्रत तो नोट कर लें ये नियम
भगवान गणेश का व्रत किसी भी महीने में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष के बुधवार से शुरू करना सही रहेगा।
Source: Unsplash
व्रत शुरू करने के बाद आपको 7, 11, या फिर 21 बुधवार व्रत का संकल्प लेना पड़ता है।
Source: shutterstock
इस व्रत का उद्यापन आपको विधि और नियमानुसार करना है। तभी आपका व्रत सफल माना जाएगा।
Source: Freepik
बुधवार के व्रत में दही, हरी मूंग दाल का हलवा आदि का सेवन कर सकते हैं। ये काफी शुभ माना जाएगा।
Source: shutterstock
बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करते समय इस व्रत की कथा जरूर पढ़ें।
Source: Pexels
पूजा के आखिर में गणपति बप्पा की आरती करना बिल्कुल न भूलें। आरती करने से बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं।
Source: Pexels
इस दिन विशेष रूप से हरे रंग के वस्त्र जरूर पहनें। ये रंग बप्पा को अति प्रिय है। ऐसे में ये काफी शुभ माना जाएगा।
Source: Pexels
बुधवार के व्रत में नमक खाने से परहेज करें। इस दिन आप केवल एक वक्त का भोजन ही कर सकते हैं।
Source: Pexels
बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग जरूर लगाएं। इसके बाद इस भोग को गाय को खिलाएं।
Source: Pexels
Next Story