Sadhna Mishra
Budhwar Vrat: कब से शुरू करें बुधवार का व्रत? क्या है नियम
बुधवार को पूजा और व्रत करने से गणेश जी अपने भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
Source: Freepik
अगर आप बुधवार का व्रत रखने जा रहे हैं, तो पहले जान लें कि कब से बुधवार का व्रत रख सकते हैं और इसके नियम क्या है।
Source: freepik
ज्योतिष के मुताबिक बुधवार का व्रत शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार से शुरू करना चाहिए और इसे 21 या 45 की संख्या में किया जाता है।
Source: Freepik
गणेश जी के लिए रखे गए व्रत में आप दही, हरी मूंग दाल का हलवा या फिर हरी वस्तु से बनी चीजों का सेवन कर सकते हैं।
Source: freepik
बुधवार के व्रत में नमक और पान का सेवन नहीं करना चाहिए।
Source: freepik
मान्यता है कि पितृ पक्ष में इस व्रत को शुरू नहीं करना चाहिए। इससे आपको व्रत का सही फल नहीं मिल पाता है।
Source: freepik
Next Story