Kajal .

घर में Laughing Buddha रखने से पहले जान लें वास्तु के ये नियम

लाफिंग बुद्धा को हमेशा घर के प्रवेश द्वार के पास रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में शांति बनी रहती है।

Source: Freepik

घर हो या दफ्तर, आप लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को उत्तर, पूर्व, या उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं ये काफी शुभ दिशा मानी जाती है।

Source: Freepik

लाफिंग बुद्धा को ऐसी जगह रखें जहाँ से उसे सभी लोग देख सकें, लेकिन इसे जमीन और छत के बीच किसी टेबल आदि पर ही रखें। ये सबसे बेहतर रहेगा।

Source: Unsplash

इस बात का खास ध्यान रखें की लाफिंग बुद्धा अपने आप में एक पॉजिटिव एनर्जी देने का प्रतीक हैं, इसलिए इनकी पूजा नहीं करनी चाहिए।

Source: Unsplash

लाफिंग बुद्धा के आसपास का क्षेत्र हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें। गंदगी या अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकती है।

Source: Unsplash

आप खिड़की या दरवाजे के पास भी लाफिंग बुद्धा को रख सकते हैं जहां से उन्हें डायरेक्ट धूप या रोशनी मिले।

Source: Freepik

हालांकि लाफिंग बुद्धा खरीदकर लाना शुभ होता है लेकिन गिफ्ट में मिले लाफिंग बुद्धा को अति शुभ माना जाता है।

Source: Freepik

Next Story