Kajal .
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर इस तरह लगाएं घड़ी, जानें नियम
अगर आप चाहते हैं कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहे तो आपको घर में घड़ी को उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए।
Source: Pexels
दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी को भूलकर भी न लगाएं। वास्तु शास्त्र में यह दिशा घड़ी के लिए अशुभ मानी जाती है। क्योंकि यह यम की दिशा मानी जाती है।
Source: Pexels
साथ ही घर की घड़ी को समय-समय पर साफ करते रहें। तभी ये आपके भविष्य और किस्मत को चमकाने में मदद करेगी।
Source: Pexels
इसके अलावा बंद या टूटी हुई घड़ी को कभी भी दीवार पर न लगा रहने दें। इससे उन्नति में बाधा तो आती ही है साथ ही ये जीवन को कठिनाईयों की ओर भी ले जाता है।
Source: Pexels
वास्तु नियम के अनुसार आपको गोल आकार वाली घड़ी ही घर के भीतर लगानी चाहिए। ये आपको बरकत की ओर ले जाएगी।
Source: Pexels
इस बात का खास ध्यान रखें कि घड़ी को कभी भी घर के मेन गेट के ऊपर न लगाएं। इससे दुख-परेशानी आती है।
Source: Pexels
Next Story