केजरीवाल से अखिलेश यादव तक... विपक्षी नेताओं ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर यूं दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। उन्होंने लिखा, "मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन के पवित्र अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई। जय सियाराम।’’
Source: PTI
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए। वह नासिक में कालाराम मंदिर में महाआरती करते नजर आए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।
Source: PTI
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सियाराम उस पावन हृदय में बसते हैं, जो रीति-नीति-मर्यादा का मान करता है।
Source: PTI
वहीं, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रामलला के विराजमान होने को धर्म, संस्कार और संस्कृति की जीत बताया। उन्होंने कहा कि वह जल्द अयोध्या पहुंचकर दर्शन करने की अभिलाषी हैं।
Source: PTI
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को टीवी में देखा। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश को धार्मिक उत्साह के साथ एक साथ आते देखकर खुशी हुई।