पति-पत्नी का रिश्ता हो या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का प्यार के सभी रिश्ते विश्वास और ईमानदारी की नींव पर ही टिके होते हैं।
Source: freepik
लेकिन जब किसी रिश्ते में भरोसा टूटता है, तो दिल में कई तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं।
Source: freepik
खासकर बात जब पुरुषों के चीटिंग करने की आती है, तो यही सवाल और भी बड़ा बन जाता है कि आखिर वो ऐसा क्यों करते हैं?
Source: freepik
अक्सर ऐसा देखा गया है कि असफल रिश्तों में ज्यादातर पुरुष ही अपनी महिला पार्टनर को धोखा देते हैं।
Source: freepik
अब ऐसे में मन में यह सवाल उठना लाजमी भी है कि आखिर पुरुष अपनी महिला पार्टनर को धोखा क्यों देते हैं। तो इसके पीछे ये 5 कारण हो सकते हैं।
Source: freepik
कई बार पुरुष जब अपनी शादीशुदा या लव लाइफ में इमोशनल संतुष्टि नहीं पाते हैं, तो वह उस रिश्ते से निकलकर किसी और के साथ जुड़ने लगते हैं।
Source: freepik
कई बार पुरुषों के धोखा देने के पीछे की वजह रिश्ते में उत्तेजना की कमी भी होती है। उन्हें लगता है कि ये उनकी रूटीन से गायब हो गया है। ऐसे में वह नए रिश्ते की तलाश करते है।
Source: freepik
कई बार धोखा दने के पीछे सेक्सुअल डायवर्सिटी की चाह भी होती है। पुरुष एक ही साथी के साथ यौन संबंध बनाने से ऊब जाते हैं और उन्हें नई सेक्सुअल डायवर्सिटी की चाहत होती है।
Source: freepik
कभी-कभी पुरुष अपनी पार्टनर की आदतों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते हैं, जिसकी वजह से वह अपनी बातें दूसरी महिला से शेयर करते हैं और बाद में यह धोखे का रूप ले लेता है।
Source: freepik
रिश्तों में मनमुटाव होने की वजह से भी पुरुषों के धोखा देने की संभावना बढ़ जाती है।
Source: freepik