Kajal .

Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेजेस

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा, उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा। जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।

Source: Pexels

चुरा लिया है तुमने जो दिल को, नजर नहीं चुराना सनम। बदल के मेरी तुम जिंदगानी, कहीं बदल न जाना सनम।

Source: Pexels

कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है। कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।

Source: Pexels

अच्छा लगता हैं तेरा नाम, मेरे नाम के साथ जैसे। कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ।

Source: Pexels

प्‍यार का मौसम आया, साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया। तू छोड़ दे न अब सारे काम, देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया।

Source: Pexels

Next Story