Garima Garg

Tulsi Care in Summer: तुलसी के पौधे को मरने से कैसे बचाएं?

How to prevent Tulsi plants from drying in summer? यदि आप तुलसी के पौधे को गर्मी की तपन से बचाना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं।

Source: Pixabay

गर्मी से बचने के लिए आप उस पर सूती कपड़ा बांधें। ऐसा करने से तुलसी के पत्तों को जलने से बचाया जा सकता है।

Source: Pixabay

अगर धूप बहुत तेज पड़ती है तो आप तुलसी के पौधे को ज्यादा देर उस स्थान पर न रखें। जगह बदलते रहें।

Source: shutterstock

तुलसी को तेज धूप से बचाने के चक्कर में आप उसे बंद कमरे में न रख दें। वरना ऐसा करने से भी पौधा सूख सकता है।

Source: shutterstock

तेज धूप तुलसी की मिट्टी को सुखा सकती है। ऐसे में आप तुलसी के पौधे पर नमी बनाए रखने के लिए पानी की मात्रा का ध्यान रखें।

Source: Pixabay

गर्मियों में अक्सर लोग तुलसी के पौधे को धूप से बचाने के लिए अधिक मात्रा में पानी डाल देते है। बता दें कि ऐसा करने से भी पौधा सूख सकता है।

Source: Freepik

कुछ लोग पौधे को प्लास्टिक में उगाते हैं पर ऐसा गलत है। गर्मी में तुलसी को धूप से बचाए रखने के लिए उसे मिट्टी के गमले में लगाएं।

Source: Freepik