Sadhna Mishra
महिलाओं की इन परेशानियों को छूमंतर करता है छुई-मुई का पौधा
छुई मुई का पौधा कभी न कभी तो जरूर देखा होगा। इसकी पत्तियों को जैसे ही छुआ जाता है वैसे ही शर्म से सिकुड़ जाती हैं।
Source: shutterstock
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो महिलाओं में होने वाली कई सारी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
Source: shutterstock
इस पौधे में एंटी-एंजायइटी गुणों की भरपूर मात्रा होती है, जिसके इस्तेमाल से महिलाओं में होने वाला तनाव कम किया जा सकता है।
Source: shutterstock
छुई-मुई का पौधा बवासीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल के इस दर्दनाक परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
Source: freepik
छुई-मुई की पत्तियां खून को साफ करने के साथ पिंपल्स को कम करती है और दाग-धब्बों को भी दूर करती हैं।
Source: freepik
इस पौधे में एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो इंफेक्शन जैसी परेशानियों को दूर करने का काम करता है।
Source: freepik
डायबिटीज की बीमारी में भी छुई मुई का पौधा बड़े काम का है। इसमें मौजूद एंटी डायबिटीक गुण ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है।
Source: freepik
Next Story