Kajal .

No Makeup Look: गर्मियों के लिए बेस्ट है नो मेकअप लुक, दिनभर ग्लो करेगा चेहरा

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लड़कियां हैवी मेकअप करने से परहेज करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार पसीना आने की वजह से हैवी मेकअप पिघलने लगता है जिससे चेहरा काफी भद्दा दिखने लगता है।

Source: Pexels

ऐसे में आप गर्मियों के मौसम में हैवी मेकअप लुक पाने के बजाय 'नो मेकअप' मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि आप घर बैठे किस तरह से नो मेकअप लुक अप्लाई कर सकती हैं।

Source: Freepik

गर्मियों के मौसम में किसी भी तरह के मेकअप लुक को अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि आप अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज्ड करें। इससे आपका मेकअप लुक उभरकर सामने आएगा।

Source: Freepik

समर सीजन में आप स्किन पर सबसे पहले वाटरप्रूफ फाउंडेशन की एक पतली लेयर अप्लाई करें। आपको अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता फाउंडेशन ही अप्लाई करना है।

Source: Unsplash

इसके बाद फाउंडेशन को सेट करने के लिए स्किन पर फेस पाउडर अप्लाई करें। इसे भी आपको काफी हल्की मात्रा में अप्लाई करना है। तभी आपका नो मेकअप लुक खिलकर सामने आएगा।

Source: Pexel

नो मेकअप लुक के लिए चेहरे के डार्क स्पॉट्स या डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए आप लाइट हाइड्रेटिंग कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसे सिर्फ उन्हीं जगहों पर लगाएं, जहां जरूरत हो।

Source: Pexels

परफेक्ट नो मेकअप लुक पाने के लिए आप आईलैशेज पर मस्कारा जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक लगेंगी।

Source: Freepik

नो मेकअप लुक के लिए स्किन टोन के हिसाब से न्यूड लिप कलर चुनें। इस स्टेप के बाद आपका नो मेकअप लुक पूरा हो जाएगा।

Source: Unsplash