Kajal .

Tanning Removal: पैरों की जिद्दी टैनिंग को दूर करेंगे ये टिप्स, आज ही करें ट्राई

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में धूप में निकलने की वजह से अक्सर चेहरे, हाथ-पैरों में टैनिंग की समस्या देखने को मिलती है।

Source: Freepik

चेहरे की टैनिंग के लिए तो हम कई तरह के नुस्खे आजमाकर उससे छुटकारा पा लेते हैं लेकिन पैरों की जिंद्दी टैनिंग लाख कोशिशों के बाद भी दूर होने का नाम नहीं लेती है।

Source: Freepik

ऐसे में पैरों पर होने वाली टैनिंग के कारण पड़ने वाले निशान से छुटकारा पाने के लिए आप यहां दिए गए कुछ टिप्स ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन टैनिंग रिमूवल टिप्स के बारे में।

Source: Freepik

धूप से आने के बाद टमाटर को दो हिस्सों में काटकर एक हिस्से को टैनिंग वाले पैर पर करीब 10-15 मिनट तक रब करें। आपको इसे हल्के हाथों से रब करना है। इससे टैनिंग हल्की पड़ने लगेगी।

Source: health benefits of tomatoes

कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी और बेसन मिलाकर उस जगह पर लगाएं जहां पर टैनिंग सबसे ज्यादा है। इसे लगाने के 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे आपके पैरों की टैनिंग भी दूर हो जाएगी।

Source: Unsplash

पैरों की टैनिंग रिमूव करने के लिए आप नींबू का रस और शहद की कुछ बूंदे मिक्स करके पैरों पर लगाएं। इससे आपकी टैनिंग काफी हद तक कम हो जाएगी। आप इसे रोजाना भी ट्राई कर सकते हैं।

Source: Freepik

पैरों की जिद्दी टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल में थोड़ा सा बादाम तेल मिलाकर पैरों पर लगा लें। इसे लगाने के एक घंटे बाद आप अपना पैर साधारण पानी से धो लें। इससे टैनिंग कम होगी।

Source: Freepik

टैनिंग रिमूव करने के लिए आप चावल के आटे में कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इसे पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। 5 मिनट तक रब करने के बाद पैरों को साधारण पानी से धो लें।

Source: Freepik

Next Story