स्किन की सेहत के लिए सही आहार बहुत जरूरी है। हरी सब्जियां, फल, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन से भरपूर डाइट स्किन को टाइट करने में मदद करती है।
Source: Instagram
चेहरे की मांसपेशियों को टोन करने के लिए फेस योगा बहुत जरूरी है। नियमित रूप से चेहरे के व्यायाम से स्किन कसने में मदद मिलती है। आप अपनी अंगुलियों के जरिए फेस योगा कर सकते हैं।
Source: Freepik
पानी पीने से स्किन को अंदर से हाइड्रेटशन मिलता है, जिससे वह सॉफ्ट और टाइट बनी रहती है। इसलिए रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं।
Source: Freepik
एक्सफोलिएट करने से स्किन की डेड स्किन निकल जाती है जिससे नए सेल्स को विकसित होने का मौका मिलता है, इससे स्किन टाइट रहती है।
Source: Freepik
एंटी-एजिंग क्रीम जिसमें रेटिनॉल और विटामिन C हो, स्किन की झुर्रियों को कम करने और स्किन को कसने में मदद कर सकती हैं। इसलिए आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: Pexels
सूरज की हानिकारक UV किरणें स्किन को लूज और उम्रदराज बना सकती हैं। हमेशा SPF 30 या उससे अधिक का सनस्क्रीन लगाएं।
Source: Freepik
बादाम का तेल, तिल का तेल, नारियल का तेल आदि स्किन को मॉइस्चराइज और कसने में मदद करते हैं। रात में इनसे अपने स्किन की हल्की मसाज करें।
Source: Shutterstock
नियमित व्यायाम से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन में नेचुरल निखार आता है और स्किन टाइट होती है।
Source: Unsplash
योग और ध्यान से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन में निखार और कसाव आता है। यह तनाव को भी कम करता है, जो स्किन की सेहत के लिए अच्छा है।
Source: Pixabay
अच्छी और पर्याप्त नींद से शरीर की मरम्मत होती है और स्किन के सेल्स भी पुनर्निर्मित होती हैं, जिससे स्किन टाइट रहती है।
Source: freepik