Kajal .

शरीर से बाल हटाने के लिए करती हैं रेजर का इस्तेमाल? नोट कर लें ये टिप्स

कुछ महिलाएं जल्दबाजी में रेजर से ही हाथ और पैरों के अनचाहे बालों को रिमूव कर लेती हैं, जिससे उनकी स्किन के हेयर तो रिमूव हो जाते हैं लेकिन कई बार स्किन बर्न होकर ड्राई या खुरदरी हो जाती है।

Source: Freepik

रेजर से कई बार स्किन पर कट भी लग जाता है। ऐसे में आपको शरीर के हेयर रिमूव करने के लिए रेजर का इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Source: Freepik

हेयर रिमूव करते समय आपको शेविंग क्रीम या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसे लगाने से बाल आसानी से रिमूव हो जाएंगे और स्किन की चमक भी बरकरार रहेगी।

Source: Freepik

रेजर से हेयर रिमूव करने से पहले आपको स्किन को एक्सफोलिएट जरूरी करना चाहिए। इससे स्किन पर जमा डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाएगी और आपके हाथ-पैर शेविंग के बाद काफी मुलायम लगेंगे।

Source: Freepik

शेविंग करते समय हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे रेजर आसानी से आपकी स्किन पर चलेगा और आपको जलन या रेडनेस न के बराबर होगी। साथ ही ये स्किन को भी सॉफ्ट बनाए रखेगा।

Source: Freepik

कभी भी ड्राई स्किन पर रेजर न चलाएं। इससे आपकी स्किन पर कट लग सकता है और स्किन छिल सकती है। ये रेडनेस, एलर्जी और जलन पैदा कर सकता है। इसलिए जेल, क्रीम को लगाकर ही बाल हटाएं।

Source: Freepik

बालों को रिमूव करते समय हमेशा उल्टी डायरेक्शन में ही रेजर चलाएं। जैसे अगर बाल नीचे की तरफ हैं तो आपको रेजर को नीचे से ऊपर की तरफ लाकर हेयर रिमूव करने हैं।

Source: Freepik

बालों को रिमूव करने का बाद स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज जरूर करें। इससे एलर्जी और जलन होने का खतरा कम होगा और स्किन सॉफ्ट-सॉफ्ट बनी रहेगी।

Source: Freepik