Kajal .

शानदार मेकअप लुक पाने के लिए इन Makeup Tools का करें इस्तेमाल

ब्यूटी ब्लेंडर: किसी भी मेकअप लुक चेहरे पर फाउंडेशन लगाना जरूरी होता है और इस फाउंडेशन को अप्लाई करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपका बेस परफेक्टली सेट होगा।

Source: Pexels

लिपस्टिक ब्रश: होंठों पर लिपस्टिक अप्लाई करने के लिए आप लिपस्टिक ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ब्रश की मदद से आप परफेक्टली लिपस्टिक को अप्लाई कर सकेंगे।

Source: Pexels

आईलैश कर्लर: आंखों को अट्रैक्टिव मेकअप लुक देने के लिए आईलैश कर्लर बेहद जरूरी होता है। आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करने से आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं।

Source: Pexels

आईब्रो कोम: मेकअप करते समय आइब्रोज को ग्रूम करने के लिए आईब्रो कोम का होना बेहद जरूरी होता है। आइब्रोज को ब्रश करने से उनकी शेप निखरकर आती है और उन्हें फिल करना आसान हो जाता है।

Source: Pexels

Next Story