Garima Garg

होंठ काले पड़ जाएं तो क्या लगाना चाहिए?

How can I make my lips pinker naturally? डार्क लिप्स को पिंक कैसे करें? रातों-रात गुलाबी होंठ कैसे पाएं? लाल होठ कैसे करें? जानते हैं इन सवालों के जवाब…

Source: Freepik

लिप्स को बनाने के लिए आपके पास गुलाब की पंखुड़ियां और कच्चा दूध होना बेहद जरूरी है। दोनों ही होंठों के लिए बेहद उपयोगी हैं।

Source: Pexels

गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से न केवल लिप की स्किन को गुलाबी बनाया जा सकता है बल्कि ये डार्क स्पॉट्स को हटाने में भी मददगार है। 

Source: X

होंठों की त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखने में भी गुलाब की पंखुड़ियां आपके बेहद काम आ सकती हैं।

Source: Pinterest

वहीं कच्चे दूध के अंदर विटामिन ए पाया जाता है जो काले धब्बों को दूर करने के साथ-साथ लिप्स को हाइड्रेटेड रखने में भी मददगार साबित हो सकता है। 

Source: Unsplash

ऐसे में आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच गुलाब जल या गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर डालें साथ ही एक चम्मच कच्चा दूध भी मिलाएं।

Source: freepik

अब बने मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और फिर ब्रश या रूई के माध्यम से 15 से 20 मिनट के लिए अपने होठों पर लगाएं। अब हल्के-हल्के हाथों से अपने होंठों की मसाज करें। 

Source: Freepik

इसके बाद जब 20 मिनट पूरे हो जाएं तो पानी और कॉटन की मदद से अपने होठों को साफ कर लें। ऐसा आप नियमित रूप से कर सकते हैं। ऐसा करने से काले पड़े होंठ गुलाबी नजर आएंगे।

Source: Pexels

वहीं होंठों को गुलाबी बनाने में शहद भी आपके बेहद काम आ सकती है। ये न केवल लिप्स को साफ कर सकता है बल्कि शहद को रोजाना लगाया जाए तो इससे होंठ पिंक भी हो सकते हैं।

Source: Freepik

इसके अलावा यदि रात सोने से पहले अपने होंठों पर नारियल का तेल और चुटकी भर हल्दी लगाई जाए तो इससे भी काफी हद कर फायदा मिल सकता है।

Source: Freepik

Next Story