Sadhna Mishra
क्या आपको भी पीरियड्स में होती है कम ब्लीडिंग? ये है वजह
पीरियड्स में महिलाओं को कई बार कम ब्लीडिंग होती है। आइए इसके पीछे की वजह के बारे में जानते हैं।
Source: Freepik
ओवरी में गांठ: पीरियड्स में सामान्य रूप से होने वाली ब्लीडिंग कम हो गई है तो इसके पीछे ओवरी में गांठ हो सकती है।
Source: freepik
बर्थ कंट्रोल पिल्स: इस पिल्स को लेने से यूटेरस की परत मोटी हो जाती है और खून पतला हो जाता है, जो पीरियड्स की ब्लीडिंग को कम कर देता है।
Source: freepik
खराब डाइट: अनहेल्दी डाइट फॉलो करती हैं तो इसका सीधा असर आपके पीरियड्स पर पड़ता है। जिससे पीरियड्स में ब्लीडिंग कम हो सकती है।
Source: freepik
उम्र: पीरियड्स में कम ब्लीडिंग की एक वजह उम्र का बढ़ना भी हो सकता है। जब उम्र बढ़ने लगती है तो ब्लीडिंग खुलकर नहीं आती है।
Source: freepik
हार्मोनल इंबैलेंस: पीरियड्स में कुछ महिलाओं के हार्मोन्स का संतुलन ठीक नहीं रहता है, जिसके कारण कम ब्लीडिंग हो सकती है।
Source: freepik
Next Story