Sadhna Mishra

धूल-धूप और प्रदूषण से गायब हो गई है चेहरे की रौनक? ये फेस पैक तुरंत लाएगा निखार

अगर आप पपीते से बने फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं, तो आप नेचुरल ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

Source: freepik

इसमें विटामिन A, C और E, पोटेशियम, फाइबर और फोलेट के अलावा इनमें पपेन एंजाइम भी होता है, जो खूबसूरती को निखारने का काम भी करता है।

Source: freepik

चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो के लिए मैश किए हुए पपीते के टुकड़ों में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे फेस पर जमी सारी गंदगी हट जाएगी।

Source: freepik

पपीते और टमाटर का फेस पैक लगाएं। एक बाउल में मैश पपीते और टमाटर के रस को अच्छी तरह से मिक्स करके फेस पर अप्लाई करें इससे टैनिंग कम होगी।

Source: freepik

मैश किए हुए पपीते में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे गर्दन से चेहरे तक लगाएं। इस पैक से स्किन पर ग्लो आता है।

Source: freepik

पपीते के पेस्ट में दूध मिलाकर चेहरे से गर्दन तक पर अप्लाई करें। इसके बाद साफ पानी से स्किन साफ कर लें। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आएगा।

Source: freepik

Next Story