Kajal .
No Makeup Look: ज्यादा मेकअप करने से करती हैं परहेज तो ट्राई करें ये नो मेकअप लुक, चमक उठेगा चेहरा
कंसीलर: नो मेकअफ लुक के लिए चेहरे के डार्क स्पॉट्स या डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए आप लाइट हाइड्रेटिंग कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसे सिर्फ उन्हीं जगहों पर लगाएं, जहां जरूरत हो। इससे स्किन शाइन करेगी।
Source: Pexels
मॉइस्चराइज्ड स्किन: किसी भी मेकअप लुक को अप्लाई करने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज्ड करें। इससे आपका मेकअप लुक उभरकर सामने आएगा और स्किन ड्राई भी नहीं लगेगी।
Source: Pexels
आईलैशेज पर लगाएं मस्कार: परफेक्ट नो मेकअप लुक पाने के लिए आईलैशेज पर मस्कारा जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक लगेंगी। ये आपको नेचुरल आई मेकअप लुक देगा।
Source: pexels
ड्यूई प्री-मेकअप प्रोडक्ट्स: नो मेकअप लुक के लिए प्री-मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको ऑयल, सीरम और प्राइमर की एक पूरी रेंज मिल जाएगी। ये मेकअप ग्लॉसी फिनिश देने का काम करेगा।
Source: pexels
न्यूड लिप कलर: नो मेकअप लुक के लिए स्किन टोन के हिसाब से न्यूड लिप कलर चुनें। इस स्टेप के बाद आपका नो मेकअप लुक पूरा हो जाएगा।
Source: pexels