Kajal .
Natural Makeup Look: सर्दियों में दिखना हैं नेचुरल? इन टिप्स के साथ करें मेकअप
प्राइमर: किसी भी तरह के मेकअप लुक को पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका मेकअप बेस सही हो। ऐसे में मेकअप अप्लाई करने से पहले अपने चेहरे पर प्राइमर की एक लाइट लेयर जरूर अप्लाई करें।
Source: Pexels
ब्लश: अब अपनी चीक बोन्स पर आपको लाइट पिंक ब्लश का हल्का सा टच देना है। ताकि आपके गालों को नेचुरली पिंक ब्लश लुक मिल सके। इतना ही नहीं आप चाहे तो इसी ब्लश को आप अपनी नोज पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
Source: Pexels
काजल: किसी भी मेकअप लुक में आई मेकअप को पूरा करने का काम काजल का होता है। इसलिए काजल की पतली लेयर आंखों में लगाना बिल्कुल न भूलें. इससे आंखें चमकदार लगेंगी।
Source: Pexels
मस्कारा: आई मेकअप को नेचुरल टच देने के लिए आप आईलैशेज पर मस्कारा जरूर अप्लाई करें। इससे आपकी आईज बड़ी और खूबसूरत लगेंगी।
Source: Pexels
लिप बाम: विंटर में नेचुरल मेकअप लुक पाने के लिए होंठों पर लिपस्टिक की जगह टिंटेड लिप बाम अप्लाई करना सही रहेगा। आप चाहे तो लाइट पिंक शेड का लिप बाम भी ट्राई कर सकती हैं।
Source: Pexels
Next Story