अगर आप चाहती हैं कि आपक मेकअप दिनभर फ्रेश और चमकदार बना रहे तो आपको कुछ आसान हैक्स जरूर अपनाने चाहिए।
Source: Freepik
इन आसान मेकअप हैक्स की मदद से न सिर्फ आपका चेहरा खूबसूरत लगेगा, बल्कि इससे मेकअप स्किन पर लम्बे समय तक टिका भी रहेगा
Source: Pexels
तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आपको अच्छे और ग्लोई, फ्रेश मेकअप के लिए कौन से हैक्स अपनाने चाहिए
Source: Unsplash
मेकअप से पहले अपने चेहरे पर कुछ देर बर्फ को रगड़ें। इससे आपके ओपन पोर्स क्लोज हो जाएंगे और मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा।
Source: Unsplash
मेकअप के लिए हमेशा वॉटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। इससे आपका फेस दिनभर फ्रेश रहेगा और मेकअप केकी भी नहीं होगा।
Source: Unsplash
मेकअप करते समय हैवी मॉइस्चराइजिंग क्रीम, ऑयली फाउंडेशन या क्रीम बेस्ड कलर मेकअप से दूरी बनाए रखें। ये आपकी स्किन को डैमेज कर सकते हैं।
Source: Freepik
मेकअप बेस के लिए मैट कॉम्पैक्ट या कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें। इससे आपका चेहरा दिन भर ऑयल फ्री और फ्रेश दिखेगा।
Source: Pexels
आंखों के लिए हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। मस्कारा से लेकर आईलाइनर, काजल तक सबकुछ वॉटरप्रूफ होना चाहिए इससे आई मेकअप मेल्ट नहीं होगा।
Source: Pexels
लिप टिंट को हम मल्टीटास्किंग मेकअप प्रोडक्ट्स बोल सकते हैं। ये लिप्स के साथ आईशैडो, ब्लश की तरह भी काम कर सकता है।
Source: Pexels
इस तरह से इन मेकअप हैक्स को अप्लाई कर आप अपने चेहरे को दिनभर ग्लोइंग और फ्रेश रख सकती है।
Source: Unsplash