Sadhna Mishra

गठिया के दर्द का पुराना इलाज है मदार का पत्ता, जानें इस्तेमाल का तरीका

गठिया के रोग से परेशान व्यक्ति को चलने फिरने में भी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में आपको इस दर्द से मदार का पत्ता राहत दिला सकता है।

Source: Freepik

यह पौधा आपके आस-पास आसानी से मिल जाएगा। जिसके पत्ते गठिया के दर्द में कारगर तरीके से काम कर सकते हैं।

Source: Freepik

इन पत्तो में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो कि दर्द को सोखकर सूजन से राहत दिलाता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से गठिया में हड्डियों को आराम दिलाने में मदद कर सकता है।

Source: Freepik

गर्म सरसों के तेल को मदार के पत्तों पर लगाएं और इसे घुटनों पर बांध दें। रात भर इसे बंधा हुआ छोड़ दें, इससे आपको दर्द से राहत मिलेगी।

Source: Freepik

चूने के साथ भी मदार के पत्तों का नुस्खा आजमा सकते हैं। इसके लिए चूने में हल्दी मिला कर इसे घुटनों पर लगाएं और फिर मदार के पत्ते को इस पर रख कर बांध दें।

Source: Freepik