Sadhna Mishra

शेविंग के बाद होने लगती है खुजली और जलन, अपनाएं ये टिप्स; नहीं होगी ये समस्याएं

अक्सर लड़कों को शेविंग के बाद त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं, जिसमें खुजली, जलन और रेजर बर्न शामिल है। क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं।

Source: Freepik

दरअसल, जब आप शेविंग के लिए सही रेजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तब आपको ये परेशानियां होती है। इसलिए अगर आप शेविंग करने जा रहे हैं तो रेजर का ध्यान रखें।

Source: Freepik

अगर आप अच्छे रेजर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे न केवल शेविंग अच्छी होगी बल्कि, त्वचा की समस्याओं से भी बचाव होगा।

Source: Freepik

अगर आप एक ही रेजर को 5-7 बार यूज करते रहते हैं, तो इससे आपको खुजली और स्किन इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे में 2 से 3 बार ही एक रेजर का यूज करें।

Source: Freepik

अगर आपको अच्छी और क्लीन शेव चाहिए तो इसके लिए नहाने के बाद शेविंग करना अच्छा रहेगा, क्योंकि नहाने के बाद त्वचा का ऑयल कम होता है।

Source: Freepik

शेविंग के लिए रेजर सूखा हो, क्योंकि गीले रेजर से कट लग सकता है। सूखे रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा पर बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है।

Source: Freepik

सिंगल ब्लेड रेजर का इस्तेमाल करना डबल या फिर मल्टीपल ब्लेड रेजर के इस्तेमाल से बेहतर हो सकता है।

Source: Freepik

Next Story