Garima Garg

Amla Uses: एक दिन में खाएं कितने आंवले? जानें इसे कैसे जोड़ें अपनी डाइट में

Amla Uses: आंवला सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता है। इसके सेवन से न केवल ब्लड प्रेशर को कम किया जा सकता है बल्कि मोटापा, कोलेस्ट्रॉल, पाचन संबंधित समस्याएं आदि समस्याओं से भी राहत पाई जा सकती है।

Source: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्यक्ति को एक दिन में कितना आंवला खाना चाहिए और आंवले को खाने का सही तरीका क्या है? अगर नहीं, तो आज की हमारी ये वेब आपके लिए है।

Source: Pexels

चूंकि आंवला तासीर में ठंडा होता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में व्यक्तियों को आंवले का सेवन एक्सपर्ट से इसकी सीमित मात्रा की जानकारी लेने के बाद करना चाहिए। 

Source: Unsplash

अगर युवाओं और बच्चों के लिए आंवले की सीमित मात्रा की बात की जाए तो एक या दो आंवले डाइट में जोड़ जा सकते हैं।

Source: Unsplash

 वहीं अगर व्यस्कों के लिए आंवले की सीमित मात्रा की बात की जाए तो 2 से 3 आंवला सेहत के लिए पर्याप्त हो सकता है।

Source: Unsplash

हर शरीर की तासीर अलग होती है ऐसे में हम लोगों को ये भी सलाह देते हैं कि आंवले की सही मात्रा के लिए व्यक्ति को एक्सपर्ट की राय लेनी जरूरी है।

Source: Unsplash

आंवले का पाउडर, आंवले का जूस या कच्चा आंवला तीनों रूपों में आंवले को डाइट में जोड़ सकते हैं। 

Source: Unsplash

पहला तरीका - आप आंवले के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसको अच्छे से पीस लें और बने पाउडर का सेवन पानी के साथ करें।

Source: Amla Uses in Hindi

दूसरा तरीका - आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और उसके साथ-साथ गाजर, चुकंदर, नींबू, पुदीने की पत्तियां आदि को मिक्सी में पीस लें। अब मिश्रण को अच्छे से छानकर इसमें नमक मिलाएं और इसका सेवन करें।

Source: Amla Uses in Hindi

इससे अलग आंवले के जूस का सेवन भी किया जा सकता है। वहीं कुछ लोग कच्चा आंवला भी खाते हैं। वहीं अगर आप चाहें तो आंवले के अचार के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं।

Source: Amla Uses in Hindi

Next Story