Garima Garg

Dark Neck: गर्दन से कालापन तुरंत कैसे दूर करें?

How to get rid of dark skin on neck? गर्दन पर जमी मैल कैसे साफ करें? गर्दन से काली त्वचा कैसे निकालें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Source: IANS

खूबसूरत दिखने के लिए न केवल चेहरे का सुंदर होना जरूरी है बल्कि गर्दन का भी चंकदार होना भी जरूरी है। ऐसे में कालेपन को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। 

Source: X

इसे बनाने के लिए आपके पास बेसन, दही और हल्दी तीनों होने जरूरी हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में तीनों को अच्छे से मिक्स करें। 

Source: freepik

अब बने मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए अपनी गर्दन पर लगाएं। उसके बाद अपनी दर्दन को साधारण पानी से धो लें। ऐसा आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। 

Source: freepik

टमाटर का रस गर्दन के कालेपन को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप एक कटोरी में टमाटर का रस निकालें और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं।

Source: Neck Wrinkles

उसके बाद अपनी गर्दन को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। आप रोज भी इस रस को अपनी गर्दन पर लगा सकते हैं। 

Source: Instagram

यदि आप एलोवेरा जेल और हल्दी को मिक्स करके अपनी गर्दन पर लगाएं तो ऐसा करने से भी गर्दन के कालेपन से राहत मिल सकती है। 

Source: Freepik

इसके अलावा रात को सोने से पहले यदि अपनी गर्दन की मसाज नारियल तेल से की जाए तो इससे न केवल गर्दन की स्किन को टाइट बनाया जा सकता है बल्कि कालापन भी दूर हो सकता है।

Source: Freepik

नोट - यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि गर्दन के कालेपन को कैसे दूर करें। लेकिन यदि आपको गर्दन में एलर्जी है तो इनका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट से पूछ लें। 

Source: starspt.org

Next Story