दो चम्मच आंवला पाउडर में एक चम्मच नारियल तेल मिलाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। दरअसल, आंवला बालों को मजबूत बनाता है और नारियल का तेल उन्हें नमी देता है।
Source: Pexels
2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिला लें और बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक लगाएं। 30 मिनट तक इसे लगाए रखने के बाद शैम्पू से धो लें। यह मास्क बालों को गहरी नमी और चमक देने का काम करेगा।
Source: 7 benefits of Olive oil
दो चम्मच नीम पाउडर में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसके पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। यह मास्क स्कैल्प को साफ करता है और बालों को रिफ्रेश करता है।
Source: Freepik
तीन हिबिस्कस के फूल को मसलकर 2 चम्मच दही में मिक्स करें और फिर इसे 20-30 मिनट तक बालों में लगाने के बाद धो लें। हिबिस्कस बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है और बालों की जड़ों को मजबूत करता है।
Source: Freepik
दो चम्मच दूध की मलाई में एक 1 चम्मच शहद मिलाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। यह मास्क बालों को गहरी नमी देकर उन्हें मुलायम बनाता है।
Source: Unsplash
इस माक्स को बनाने के लिए 1/2 पपीता मैश करके इसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर बालों में 20-30 मिनट के लिए लगाएं और बाल धो लें। इससे बालों को नमी मिलेगी और नारियल का तेल बालों की फ्रिजीनेस को कम करेगा।
Source: X
एक अंडे को अच्छी तरह से फेटकर इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें। यह मास्क बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है।
Source: Shutterstock
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नारियल का तेल अच्छे से मिलाकर बालों में लगाएं। 20-30 मिनट बाद धो लें। यह बालों को मुलायम बनाकर फ्रिजीनेस को कंट्रोल करता है।
Source: shutterstock
एक पका हुआ केला मैश करके इसमें 2 चम्मच दही मिला लें। अब इसे बालों में लगाकर 20-30 मिनट बाद धो लें। यह मास्क बालों को नमी देकर उन्हें अंदर से हेल्दी बनाएगा।
Source: freepik
एक एवोकाडो को अच्छी तरह से मैश करके 1 चम्मच शहद मिलाकर 20 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और धो लें। एवोकाडो बालों को गहरी नमी देता है और शहद बालों को मुलायम बनाता है।
Source: Unsplash