Kajal .

Hair Care Tips: भूलकर भी बालों के साथ नहीं करना चाहिए ये काम

लम्बे, घने, मजबूत और शाइनी बाल पाने की चाहत हर किसी की होती है। ऐसे बाल पाने के लिए हम अक्सर कर रहे हैं हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं। जिससे हमारे बाल दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

Source: Freepik

हालांकि लगातार ये हेयर ट्रीटमेंट कराने की वजह से धीरे-धीरे बाल कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं। यहां तक की बालों के टेक्सचर में भी रूखापन आ जाता है।

Source: Freepik

इसलिए आपको बालों के साथ भूलकर भी कुछ काम नहीं करने चाहिए। वरना इससे बालों को खूब नुकसान पहुंचेगा। आइए जानते हैं कि ये काम कौन से हैं।

Source: Freepik

हेयर वॉश करते समय हमेशा हल्के हाथों से ही बालों को धोएं। बालों को ज्यादा जोर से न रगड़ें। वरना इससे बाल जल्दी डैमेज होंगे। साथ ही बाल टूटने भी लग जाएंगे।

Source: Freepik

कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। गीले बालों में कंघी करने से बालों की जड़ कमजोर होने लगती है और बाल ज्यादा टूटते हैं। बालों को अच्छी तरह से सुखा लेने के बाद ही कंघी करें।

Source: Unsplash

कुछ लोगों को बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद होता हैं। जिसके चलते लोग अक्सर अपने बालों में रंग-बिरंगे कलर करवा लेते हैं। केमिकल युक्त ये हेयर कलर बालों की चमक छीनकर उन्हें डैमेज कर देते हैं।

Source: Unsplash

बालों की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट को अवॉइड करना चाहिए। इससे भले ही शुरुआत में बाल खूबसूरत और शाइनी दिखते हैं लेकिन धीरे-धीरे ये बालों का टेक्सचर खराब कर देता है।

Source: Freepik

ज्यादा ऑयलिंग बालों को खराब कर सकती है। वहीं बालों में तेल न लगाने से भी बाल ड्राई होने लगते हैं। इसलिए हफ्ते में कम से कम बार बालों में तेल की मसाज जरूर करें। इसे लगाने के एक घंटे बाद बाल धो लें।

Source: Freepik