Kajal .

Dark Lips: होंठों के कालेपन को दूर करने के टिप्स

रात को सोने से पहले चुटकीभर हल्दी को मलाई में मिलाकर होंठों की मसाज करें। इससे आपके होंठों का कालापन तो दूर होगा ही साथ ही आपके लिप्स और भी ज्यादा मुलायम हो जाएंगे।  

Source: Freepik

ऑलिव ऑयल भी होंठों को मुलायम रखने और उनके कालेपन को दूर करने में मदद करता है। आप इसे होंठों पर हल्के हाथों से लगाकर रातभर छोड़ सकते हैं। इससे होंठ नरिश और सॉफ्ट हो जाएंगे।  

Source: 7 benefits of Olive oil

चीनी के स्क्रब से होंठों पर जमा डेड स्किन सेल्स साफ हो जाते हैं। आप इसमें नींबू का रस मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे हफ्ते में दो से तीन बार जरूर अप्लाई करें।  

Source: freepik

होंठों को गुलाबी रंग देने के लिए आप नारियल के तेल में चुटकीभर हल्दी मिलाकर होंठों पर लगा सकते हैं। इससे होंठों की रंगत में सुधार होगा, साथ ही आपके होंठ मुलायम और नरिश रहेंगे।  

Source: Shutterstock

गुलाबी होंठ पाने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बीटालेंस होता है, जो होंठों को लाल रंग देने का काम करता है। आप रोजाना सोने से पहले इससे अपने होंठों की मसाज करें।  

Source: Freepik

लिप बाम होंठों को हाइड्रेटेड करता है और ड्राइनेस से बचाता है। सर्दियों में नियमित रूप से लिप बाम लगाएं, खासकर सोने से पहले।  

Source: Freepik

शहद होंठों को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, आप इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर होंठों पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। इससे होंठों का कालापन कम होने लगेगा।  

Source: Unsplash

गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण होंठों को नमी प्रदान करता है और उन्हें प्राकृतिक रंग में बनाए रखता है। इसे रोज रात को सोने से पहले लगाएं। 

Source: Pexels

विटामिन E होंठों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप विटामिन E कैप्सूल का तेल होंठों पर लगा सकते हैं। यह होंठों को नमी देने और उनके रंग को बेहतर बनाने में मदद करेगा। 

Source: freepik

होंठों की त्वचा सूखने और काले होने का एक मुख्य कारण शरीर में पानी की कमी है। इसलिए सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि होंठों की स्किन हाइड्रेटेड बनी रहे।

Source: Freepik

Next Story