Sadhna Mishra
किडनी समेत कई बीमारियों का रामबाण इलाज है 2 लौंग, जानें फायदे
लौंग के बारे में शायद ही कोई न जानता हो, ये मसाले के रूप में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन यह सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं।
Source: Freepik
इसमें कार्ब्स, फाइबर, मैंगनीज, एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरल, एंटी फंगल गुण, कैल्शियम, विटामिन D, K,E समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
Source: freepik
दांत के लिए: लौंग में मौजूद गुण दांतों के दर्द, सड़न, स्टमक अल्सर, वायरल इंफेक्शन से राहत दिलाने का काम करते हैं।
Source: freepik
कैंसर: इसमें यूजेनॉल होता है, जिसे एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। ऐसे में लौंग का सेवन सर्वाइकल कैंसर में बहुत ही मगदगार साबित होता है।
Source: freepik
हड्डियों के लिए: इसमें विटामिन D और कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों की कमजोरी को दूर करने का काम करता है।
Source: freepik
लिवर: लौंग में कई ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो लिवर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। ये कंपाउंड फैटी लिवर डिसीज से बचा सकते हैं।
Source: freepik
किडनी: एक रिसर्च के मुताबिक, लौंग का तेल बीपी, शुगर जैसी बीमारियों को कंट्रोल करके किडनी की रफ्तार बढ़ाने का काम करता है।
Source: freepik
Next Story