Garima Garg

Childrens Day Shayari 2024 in Hindi: बाल दिवस पर भेजें ये 10 शायरियां

बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं!

Source: freepik

न रोने की वजह होती है,
ना हंसने का कोई बहाना।
ऐसा होता है बचपन,
जो मुझे खुलकर है बिताना।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!

Source: freepik

वो बचपन का जमाना था
जो खुशियों का खजाना था।
चांद पर जाने की चाहत थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!

Source: freepik

वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
बाल दिवस की शुभकामनाएं!

Source: freepik

जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Source: freepik

देश की प्रगति का तुम हो सहारा
भविष्‍य संवारो तुम पढ़-लिख कर
आगे काम आएगी अच्‍छी शिक्षा
पूरी होगी मन की हर इच्‍छा
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे

Source: Unsplash

माता-पिता हैं भगवान से ऊपर
टीचर है उनसे भी ऊपर
दोगे अपने गुरु को सम्‍मान
तो मिलेंगे अवसर बारम-बार
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे 2024

Source: Freepik

पढ़- लिख कर बन जाओ तुम नवाब
जल्‍दी उठो और वक्‍त की समझो कीमत
नहीं आएगी कुछ काम साथियों की चुगली
केवल चलेगी दिमाग की गुगली
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे

Source: Freepik

दो दिन के हैं बचपन के पल
गुम हो जाएंगे चुटकियों में
ले लो इनका भरपूर आनंद
मत लो किसी भी बात का टेनशन
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे

Source: Freepik

आज का दनि है बच्‍चों का
कोमल मन, सलोनो का
दो इन्‍हें प्‍यार का उपहार
मिलेगी खुशी अपरम पार
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे

Source: Pinterest